*रजत महोत्सव के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियां**कार्यक्रमों के माध्यम से लाई जा रही जागरूकता*कांकेर छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत महोत्सव के तहत जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ज़िले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन 20 अगस्त से 28 अगस्त के बीच किया जा रहा है। इसके तहत रैलियां निकालना, दीवार लेखन, महिला समूहों की बैठकें, विभिन्न स्कूलों में बालिकाओं एवं महिलाओं के संबंधित कानूनों की जानकारियां दिए जाने, साइबर फ्रॉड की जानकारी, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने आदि संबंधी गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा परियोजना स्तर तथा जिला स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की योजना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों, महिला समूहों की महिलाओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों का भी विशेष सहयोग एवं उपस्थिति प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि रजत महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में विकासखंड स्तर पर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान राज्य स्तर पर रायपुर में किया जाना है। रजत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 950 से अधिक महिलाओं को विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार नियद नेल्लानार योजनांतर्गत क्षेत्र के तहत आने वाले ग्रामों में पात्र महिला हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक लगभग 256 महिलाओं को चिन्हित किया जाकर उनके आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। इन आवेदन पत्रों को राज्य स्तर पर प्रेषित करते हुए पोर्टल पर इसकी एंट्री राज्य स्तर से की जावेगी। इन समस्त कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही विभाग द्वारा विगत 25 वर्षों में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी भी जनसामान्य को दी जा रही है।





