श्रीश्री सर्वेश्वरी माँ काली मंदिर (पहाड़ो वाली काली माता मंदिर, रेस्ट हाउस के पीछे) में आगामी 22 अगस्त 2025 शुक्रवार को सालाना माँ काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तजनों को परिवार सहित शामिल होने का आमंत्रण दिया है।आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ 22 अगस्त शुक्रवार की रात 8 बजे भक्ति संगीत, भजन एवं बाउल गान से होगा। इसके बाद रात 11 बजे अधिवास तथा 12 बजे मध्यरात्रि में माँ काली की विशेष पूजा संपन्न होगी। पूजा उपरांत 23 अगस्त शनिवार की सुबह 7 बजे से 9 बजे तक प्रसाद वितरण किया जाएगा।मंदिर समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर माँ काली की पूजा-अर्चना में शामिल होने और आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
विनीत श्रीश्री सर्वेश्वरी माँ काली मंदिर समिति पखांजुर, कांकेर।
असीम पाल
चीफ एडिटर
परलकोट दर्पण लोकल न्यूज





