पखांजूर ब्रेकिंग-

फिर एक बार संकीर्ण पुलिया बना हादसे के कारण….
पखांजूर से आ रहे 14 चक्का ट्रक पीव्ही 39 के पास संकीर्ण पुलिया के खाई में जा गिरी।
हादसे मे वाहन चालक और उनकी छोटी बच्ची गंभीर रूप से हुआ घायल।
कड़ी मशक्कत के बाद वाहन और बच्ची को निकाला गया और तत्काल एंबुलेंस से पखांजूर सिविल हॉस्पिटल भेजा गया। जहा उनकी उपचार जारी है।
इस संकीर्ण पुलिया मे अब तक 4 दर्जनों से ज्यादा हादसे हो चुके हैँ।





