दिशा की बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की हुई गहन समीक्षासांसद भोजराज नाग ने कहा – “विकसित भारत 2047 का लक्ष्य, योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे”कांकेर, 18 जुलाई | कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जिले में संचालित केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की योजनावार और विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।सांसद श्री नाग ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी और इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजों तक सीमित न हो, बल्कि उसका वास्तविक लाभ ज़मीनी स्तर पर आमजन तक पहुंचे।श्री नाग ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं की जानकारी समय-समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए, ताकि वे अपने क्षेत्र की जनता तक इनका लाभ पहुंचा सकें और योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहे।बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित अमले ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।परलकोट दर्पण के लिएअसीम पाल, चीफ एडिटर
