📢 ब्रेकिंग न्यूज़ – परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनलकांकेर जिले के बड़गांव क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है।सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जिला प्रभारी तापस बोस उर्फ बलाई बोस पर कृषि आदान विक्रेताओं से जैविक खेती के नाम पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है।स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि उनसे जबरन कृषि उत्पाद लिए जा रहे हैं और भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।कृषि आदान विक्रेताओं ने प्रशासन से न्याय एवं ठोस कार्रवाई की मांग की है।
👉 इस खबर पर हमारी नज़र बनी हुई है, आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहिए परलकोट दर्पण के साथ।—





