
परलकोट दर्पण | लोकल न्यूजरिपोर्ट :
असीम पाल, चीफ एडिटर –
परलकोट दर्पण
बेटी पर अभद्र टिप्पणी का विरोध बना विवाद, मारपीट मामले में चार आरोपियों पर FIRपखांजूर थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली वार्ड क्रमांक 05 की घटना, BNS की कई धाराओं में प्रकरण दर्ज पखांजूर। थाना पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुभाषपल्ली वार्ड क्रमांक 05 में बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने से रोकने पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामले में पुलिस ने विधिवत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पखांजूर थाने में अपराध क्रमांक 0221/2025 पंजीबद्ध किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुभाषपल्ली वार्ड क्रमांक 05 निवासी खाद, किटनाशक ,बीज दुकानदार असीम पाल (45) चीफ एडिटर परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनल ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे उनके पड़ोसी गणेश लोहार, सत्या मंडल, प्रशांत विश्वास (वनारक्षक ) एवं मैरी लोहार (पत्नी गणेश लोहार) उनकी बेटी ज्योति पाल पर गलत व अभद्र टिप्पणियां की जा रही थीं। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों व डंडे से मारपीट की।घटना के दौरान बेटी ज्योति पाल बीच-बचाव करने पहुंची, जिस पर उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि मैरी लोहार द्वारा बेटी के बाल खींचकर उसे पीटा गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। इस घटना में असीम पाल व उसकी बड़ी बेटी ज्योति पाल को चोटें आई हैं।पखांजूर पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 296, 115(2), 351(2) एवं 3(5) के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना स्थल प्रार्थी के घर के सामने सुभाषपल्ली, पखांजूर बताया गया है।पुलिस के अनुसार प्रकरण की विवेचना जारी है तथा जांच पूर्ण होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।— परलकोट दर्पण, पखांजूर





