राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित आतुरगांव पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शनिवार देर रात लगभग दो बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई। इस हृदयविदारक दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की पहचान दो युवक डोंडेरापाल, एक युवक हुल्वापारा सिंगनपुर (केशकाल) तथा एक बांडाटोला चारामा निवासी के रूप में की गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, और रात के अंधेरे में चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन सीधे पुल से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई जिससे चारों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है। इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

रिपोर्ट: असीम पाल, चीफ एडिटर – परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनल