
बस्तर की बेटी ने ताईवान में रचा स्वर्णिम इतिहास!
कोण्डागांव से परलकोट दर्पण विशेष रिपोर्ट
कोण्डागांव की माटी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। बालिका बालगृह कोण्डागांव में पली-बढ़ी और ITBP के सहयोग से जूडो का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली होनहार खिलाड़ी रंजीता ने ताईपे (ताइवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि सम्पूर्ण देश का मान बढ़ाया है।
रंजीता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर है। कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद रंजीता ने अथक परिश्रम और मजबूत इरादों से यह सफलता प्राप्त की। बालिका बालगृह कोण्डागांव में रहते हुए उन्होंने जूडो के प्रति अपनी रुचि दिखाई और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की मदद से उन्हें विशेष प्रशिक्षण का अवसर मिला।
रंजीता की जीत न सिर्फ कोण्डागांव बल्कि सम्पूर्ण बस्तर अंचल के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है। प्रशासन, खेल प्रेमी, और सामाजिक संगठनों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयाँ दी हैं।
परलकोट दर्पण रंजीता को सलाम करता है और आने वाले समय में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
✍️ रिपोर्ट — असीम पाल, चीफ एडिटर, परलकोट दर्पण
“जहाँ आवाज़ नहीं पहुँचती, वहाँ से हम ख़बर लाते हैं”