
गौ तस्करी मामला गरमाया, शिवसेना ने उठाई सख़्त कार्रवाई की मांग कांकेर — शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पूरे देशभर में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने एवं देशभर में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की माँग को लेकर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत अब छत्तीसगढ़ के डॉडी क्षेत्र में भी हलचल तेज़ हो गई है।हाल ही में डॉडी के सरकारी गौठान से लगभग 350 गौवंशों को कथित रूप से कत्लखाने में बेचे जाने का गंभीर मामला सामने आया, जिसे स्थानीय हिंदू समाजसेवियों और धार्मिक नेताओं ने उजागर किया। इस मामले में गोरक्षा को लेकर सक्रिय संगठनों ने तुरंत मोर्चा खोलते हुए प्रशासन से जवाब माँगा।घटना की गंभीरता को देखते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के नेतृत्व में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल डॉडी पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी गौठान का स्थल निरीक्षण कर पूरे मामले का मुआयना किया। इसके बाद थाना डॉडी एवं क्षेत्रीय नागरिकों से सीधे संवाद कर जानकारी जुटाई।जनता ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस गोरक्षा विरोधी घटना में स्थानीय राजनीतिक नेताओं की मिलीभगत की आशंका है, जिसके चलते इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता का यह भी आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर गंभीर कार्रवाई से बच रहा है।शिवसेना ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई और गौ माता के साथ हो रहे अन्याय को नहीं रोका गया, तो शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आम जनता, गौ भक्तों और हिंदू धर्म प्रेमियों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर विस्तृत जन आंदोलन करेगी।यह मामला क्षेत्र में गोरक्षा और धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है और इसके राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव गहरे माने जा रहे हैं।
असीम पाल चीफ एडिटर, परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनल