“महतारी के नाम एक पेड़” अभियान के तहत डांगरा में हुआ पौधरोपण 🌱परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनल विशेष रिपोर्ट

डांगरा, दुर्गूकोंदल। महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्गूकोंदल द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत डांगरा ग्राम में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजना के हितग्राहियों ने “एक पेड़ मा के नाम” संकल्प के साथ वृक्षारोपण कर मातृत्व का सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस विशेष आयोजन में डांगरा ग्राम पंचायत के साथ-साथ समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में भंडारडीगी की सरपंच रमुला नरेटी, जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, सरपंच संघ अध्यक्ष शकुन्तला नरेटी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विजय पटेल, तामेश्वरी जैन, राजेंद्र नरेटी, विष्णु नेताम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं को सम्मान तो मिलता ही है, साथ ही पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी भी विकसित होती है। उन्होंने यह भी अपील की कि प्रत्येक हितग्राही एक पौधा जरूर लगाए और उसका संरक्षण भी करें।कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण था, बल्कि मातृत्व, परिवार और प्रकृति के बीच के भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना भी था। स्थानीय ग्रामीणों ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन की इच्छा जताई।रिपोर्ट: परलकोट दर्पण न्यूज टीम, डांगरा(आपके क्षेत्र की सच्ची, सीधी और सजग आवाज़)