नगर पंचायत अध्यक्ष भानु प्रतापपुर श्री निखिल सिंह राठौर ने आज 15जुलाई को वार्ड क्रमांक 4 पर नगर पंचायत द्वारा निर्मित चौपाटी का आवचक निरीक्षण किया और वहां पर काई प्रकार की कमियां दिखी उन्होंने उपस्थित दुकानदारों को कहां की कुछ ही दिनों में यहाँ की कमियां दूर की जाएगी इसका जीर्णोद्धार तत्काल किया जाएगा सभी दुकानदारों को स्वच्छता सफाई के बारे में भी निर्देशित किया गया चौपाटी के सामने जो में रोड है उसमें सब व्यवस्थित तरीके से मोटरसाइकिलों को रखने के लिए भी दुकानदार को कहा गया ताकि रोड में आने-जाने वाले को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानन्द डडसेना नगर पंचायत के सब इंजीनियर हिमांशु गावडे भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के समाजसेवी सिंधु समाज के अध्यक्ष विशाल आहूजा भानु प्रतापपुर के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता अखिल सिंह राठौर पूर्व पार्षद अशोक सोलंकी भारतीय जनता पार्टी के एवं जैन समाज के सामाजिक प्रतिष्ठित नागरिक त्रिलोक लोकचंद चोपड़ा जी उपस्थित थे