पखांजूर तहसील में नया कृषि महाविद्यालय खोलनें से क्षेत्र में हर्ष का माहौल

0
74

पखांजूर में कृषि महाविद्यालय खोलने की तैयारी, पुराने एसबीआई भवन में हो रहा जिर्णोद्धर

पखांजूर तहसील में वर्षों से प्रतीक्षित एक महत्वपूर्ण मांग जल्द पूरी होने जा रही है। एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने स्थित पुराने एसबीआई बैंक भवन का जिर्णोद्धार कार्य तेज़ी से जारी है। यह भवन अब क्षेत्र के पहले कृषि महाविद्यालय के रूप में रूपांतरित होने जा रहा है, जिसकी कक्षाएं आगामी एक से दो महीनों के भीतर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

इस महाविद्यालय की स्थापना को लेकर क्षेत्रीय जनता में हर्ष का माहौल है। लंबे समय से पखांजूर एवं आसपास के ग्रामवासियों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि कृषि प्रधान इस क्षेत्र में युवाओं को कृषि शिक्षा की सुविधा मिलनी चाहिए। अब यह सपना साकार होता दिख रहा है।

यह कृषि महाविद्यालय न केवल पखांजूर के छात्रों के लिए बल्कि पूरे परलकोट उप-क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आ रहा है। जो विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें अब बाहर अन्य जिलों या राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ शासन की इस पहल से पखांजूर के शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास को नया बल मिलेगा और क्षेत्र के युवा आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखकर स्थानीय खेती-किसानी में नवाचार ला सकेंगे।

स्थानीय प्रतिक्रिया – जनता में खुशी की लहर, क्षेत्रीय युवाओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने गांव में रहकर ही उच्च शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा।

यह विशेष रिपोर्ट पखांजूर से परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनल के संपादक असीम पाल द्वारा प्रस्तुत की गई है।

Exclusive ParalkotDarpan Exclusive

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here