
दूर्गकोंदल – मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत हुए निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा युवा मोर्चा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में जनपद सदस्य एवं भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राजू नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कांकेर जिला प्रभारी अरुण साव को आवेदन सौंपा।आवेदन में कहा गया है कि योजना के अंतर्गत किए गए स्कूल भवन मरम्मत कार्यों में गंभीर अनियमितताएं एवं लापरवाही की गई है। कार्य की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की गई है। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील भी की गई है।भाजपा युवा मोर्चा का कहना है कि शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि समय रहते जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती तो आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है।
👉 परलकोट दर्पण लोकल न्यूज चैनल के लिए
असीम पाल
चीफ एडिटर





